Ghazal: Arundhati Bhande
Ghazal-e-Moving On
-Arundhati Bhande
पहली बार मेरे बिखरे कपडे यहां वहाँ नहीं
पर तुम नहीं हो तो किसी ने कुछ अच्छा कहा नहीं
कल तुम्हारे लिए बेतुके सवालों की लिस्ट बनाई
थोड़ी झिझक के बाद पूछने को दिल चाहा नहीं
कई दिनों बाद घर के एक कोने में नया लैंप सजाया
जहॉं हमारा प्यारा-प्यासा कैक्टस अब रहा नहीं
आज फिर बिना झटके, धूल भरी चादर पर सोऊँगी
'फॉरएवर' वाले धुले-साफ़ सपने अब यहाँ नहीं
पिछले तीन दिनों से एक ही पन्ना ढूंढ रही हूँ
तुम्हारा सबसे पहला लव-लेटर अब याद रहा नहीं
आज शाम पुराने शहर में नयी गलियां ढूंढेगी अरुंधती,
तुम्हारी याद न हो जिस पर ऐसा कोई चौराहा नहीं
It's good, but there has to be one change to call it a Ghazal. In the first couplet of Ghazal, we need to follow Radeef and Kaafiya in both lines. Then second coupet onwards only second line will follow Radeef and Kaafiya.
ReplyDeleteHello Arundhati!
DeleteI do agree with Ganesh. आप कुछ बहुत ही शानदार कर रही हो, इन शेरों पर और काम करने की ज़रूरत है। जैसे मैं ने गणश के शेरों का मीटर ठीक किया था, वैसे आप का करने की कोशिस की, लेकिन आपकी लाइन्स बहुत ज़्यादा छोटी बड़ी हैं। लेकिन यक़ीनन आप ने बहुत अच्छी कोशिश की है। कैक्टस, चादर, लव लैटर, सोच दिख रही है।
अब आप एक काम करिए: ओनलाइन जाइए और कुछ ग़ज़लें सुनिए/पढ़िए/गाइए/गुनगुनाइए, और देखिए कि मीटर कैसे काम करता है।
बाकी सराहनीय प्रयास है!
Jesus Loves You!
Thank you so much for your suggestions Ghanesh and Shubham! I have been struggling with coming up with a new radeef and kaafiya for the first couplet. I don't want to let go of the idea of 'shirt pe ice cream ka daag' but at the same time, like you both said, I must follow the basic rules of the ghazal. I will look into this! About the meter bit, I think it will take me a while to really understand the problem here but I will give it my best shot! Thank you so much again and do let me know if you have any other suggestions for me!
Delete