Political Poem: Ganesh Gautam
हम चुप है
इसका मतलब यह नहीं कि हम कुछ भी बोल नहीं सकते
बोलने को इतना है कि तुम थक जाओगे सुनते-सुनते
मगर तुम्हें फुरसत कहाँ अपनी जुमलेबाजी से
जब देखो बहला देते हो अपने मन की बातों से
जब कोई सवाल करता तुम मुद्दा दूसरा ले आते हो
शायद कुछ पता नहीं तभी सवाल से घबराते हो
जब तक शांत हैं हम तब तक तुम चिंता मत करो
आने वाले तूफान की तुम जरा परवाह करो
जरुरत पड़ने पर हम इतना चिल्ला सकते हैं
तुम लोगों की कुर्सी दहाड़ में गिरा सकते हैं
लड़ना हमें पसंद नहीं लेकिन हथियार उठाते हैं
कलम-स्याही से उनका सीना छल्ली कर आते है
ध्यान रखो हम सौ या दो सौ नहीं बहुत सारे है
हमारे पास नफरत नहीं प्यार की बौछारें है
तो भड़काओं, ललकारों, हमें जितना ललकार सकते हो
क्योंकि अब इस लड़ाई में केवल तुम ही हार सकते हो।
इसका मतलब यह नहीं कि हम कुछ भी बोल नहीं सकते
बोलने को इतना है कि तुम थक जाओगे सुनते-सुनते
मगर तुम्हें फुरसत कहाँ अपनी जुमलेबाजी से
जब देखो बहला देते हो अपने मन की बातों से
जब कोई सवाल करता तुम मुद्दा दूसरा ले आते हो
शायद कुछ पता नहीं तभी सवाल से घबराते हो
जब तक शांत हैं हम तब तक तुम चिंता मत करो
आने वाले तूफान की तुम जरा परवाह करो
जरुरत पड़ने पर हम इतना चिल्ला सकते हैं
तुम लोगों की कुर्सी दहाड़ में गिरा सकते हैं
लड़ना हमें पसंद नहीं लेकिन हथियार उठाते हैं
कलम-स्याही से उनका सीना छल्ली कर आते है
ध्यान रखो हम सौ या दो सौ नहीं बहुत सारे है
हमारे पास नफरत नहीं प्यार की बौछारें है
तो भड़काओं, ललकारों, हमें जितना ललकार सकते हो
क्योंकि अब इस लड़ाई में केवल तुम ही हार सकते हो।
Hey! Really enjoyed reading your poem. I see it as the angst-ridden outpouring of a writer who is alert to and angered by the incompetence of the country's political leadership. The urge to verbally condemn this is great but it would only have a momentary impact. The writer's true strength lies not in immediate reaction, but in careful reflection and measured articulation to say that which a large number of people can immediately identify with and lend their support to. The writer must withdraw from present debates and labor to produce a revolutionary text in the hope of transforming society for the better. I like that the poem actually reminds us that poetry is not just 'the spontaneous overflow of powerful feelings' but also 'takes it's origin from emotion recollected in tranquility'.
ReplyDeleteHello Ganesh!
ReplyDeleteI felt that it was shaping and should have come as a vociferous poem, but you've tried to tone it down, that's why the poem is a little, perhaps need a reworking.
हो गई है पीर परबत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज ये दीवार परदों की तरह हिलने लगी
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
~~दुष्यंत कुमार
Cheers!
Jesus Loves You!