Response Poem 2: Ganesh Gautam


A Monsoon Note on Old Age
Translation

एक मानसूनी लेख पुरानी उम्र पर

यह पचास साल बाद है:  मैं
अपने आप में बैठा हूँ,  लिपटा हुआ
मानसून की उमस में,  मेरी त्वचा

सिकड़ी हुई सी,  एक थका हुआ-सा व्यक्ति,
जिसको मालूम है किसी के न होने का;
खिड़की की सलाखें

मेरे ऊपर जेल की छवि बनाती हैं;
मैं तारों को फेंटता हूं,
पुराने ताश की गड्डी की तरह;

रात वापस पा लेती है
वो बरसात का अनुभव। मैं ज्यादा दिखा देता हूं
तुम्हारी तस्वीर,  साफ करते हुए

मौत के पार की दुनिया।

Comments

Popular posts from this blog

Love Poem: Kumar Abhimanyu

Love Poem: Rubina

Moonlit Roundabout:Response Poem 2