Villanelle: Devyani
मेरा दिल और मोहल्ला
मोहल्ले के लिए अपना मन मरवाती रही
''ऐसा ना करो बेटा अच्छे से चलो ''
खुदको मैं यह समझाती रही
घूर जाने से खुदको बचवाती रही
'बस ज़ुल्म इनके सेहती रहो '
इस नरक के बुलावे से खुदको रुकवाती रही
छातियाँ समाज से मैं छुपाती रही
अब इनकी नियत के फिसलने से डरो
इसलिए अपने शौक मैं मरवाती रही
मोहल्ले के लिए घर जल्दी मैं आती रही
आज 'बलात्कार' होगा, इतना तो डरो
इन ख्यालों के मारे, मैं घबराती रही
मोहल्ले की सलाह से मन मारती गई
'इनके उसूलो को सुनो अच्छी लड़की बनो'
खुदको मैं यह समझाती रही
अब दोस्त बोलते है पुष्पा इतना क्यों गर्माती रही
औरत हो इसलिए सबकी इज़्ज़त करो
अब ना खुदको मैं यह समझाती रही
औरत हूँ, औरो का रथ नहीं, आज दिल को मैं यह बताती रही
The rhyming pattern of your villanelle is on point; and also apt to explore the theme of the poem as the gender inflection "rhi" emphasises on the presence of woman's voice, in the poem. However, as far as I know in a villanelle there should be repetition of line 1 and line 3 of the first tercet in the following stanzas (alternative manner). You can make some changes to the repetitive lines; but replacing it completely with a different line distorts the structure of a villanelle poem. You can look for more details on Villanelle, and re-shape the poem.
ReplyDelete