villanelle - NEHA
मेै बैचेन हूँ आकर देख
मेरे अपने सपनो में
मत बन अनजान मुड़कर देख
मेरे अपने सपनो में
मत बन अनजान मुड़कर देख
खोकर किनारो का मंजर देख
वो खुदा समा है मुझ में
मेै बैचेन हूँ आकर देख
वो खुदा समा है मुझ में
मेै बैचेन हूँ आकर देख
आधे उँगे तारो को देख
होले होले भिगते उन में
मत बन अनजान मुड़कर देख
होले होले भिगते उन में
मत बन अनजान मुड़कर देख
जलते हुए जुगनू को देख
याद कर एहसास खुद में
मेै बैचेन हूँ आकर देख
याद कर एहसास खुद में
मेै बैचेन हूँ आकर देख
मैं सामने खड़ी हूँ देख
छोड़ दे गुस्सा सब में
मत बन अनजान मुड़कर देख
छोड़ दे गुस्सा सब में
मत बन अनजान मुड़कर देख
फैलाती हुई बाहो को देख
जो रूठती मनाती हमें
मेै बैचेन हूँ आकर देख
मत बन अनजान मुड़कर देख
जो रूठती मनाती हमें
मेै बैचेन हूँ आकर देख
मत बन अनजान मुड़कर देख
Comments
Post a Comment