Villanelle : Manya
ज़िक्र
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना,
कहा था ना तुमसे मैंने
बस मुझे जगा कर बता देना|
मेरी हद से निकल बढ़ना,
चाहे तुम रास्ता बदल लेना
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना|
तुम्हें किस बात से डरना,
मुझे तुम्हें क़ैद नहीं करना,
बस मुझे जगा कर बता देना|
तबियत में मोहब्बत है ना,
ज़बरदस्ती ज़हन में न लाना,
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना|
तुम्हें देख नहीं पाउंगी ना,
दुआ नहीं दे पाउंगी ना,
सो मुझे जगा कर बता देना|
मालूम है मुझे की तुम्हें अब साथ नहीं रहना,
सो जाऊं कभी तो खो कर भी तुम्हें खोने से डरना,
इल्तिजा यही बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना,
बस मुझे जगा कर बता देना|
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना,
कहा था ना तुमसे मैंने
बस मुझे जगा कर बता देना|
मेरी हद से निकल बढ़ना,
चाहे तुम रास्ता बदल लेना
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना|
तुम्हें किस बात से डरना,
मुझे तुम्हें क़ैद नहीं करना,
बस मुझे जगा कर बता देना|
तबियत में मोहब्बत है ना,
ज़बरदस्ती ज़हन में न लाना,
बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना|
तुम्हें देख नहीं पाउंगी ना,
दुआ नहीं दे पाउंगी ना,
सो मुझे जगा कर बता देना|
मालूम है मुझे की तुम्हें अब साथ नहीं रहना,
सो जाऊं कभी तो खो कर भी तुम्हें खोने से डरना,
इल्तिजा यही बस यूं सोते हुए मत छोड़ जाना,
बस मुझे जगा कर बता देना|
Comments
Post a Comment